तलाक के डर से दूसरे धर्म में की शादी, मिली ये सजा - Magaine New Theme

Breaking

Thursday, 20 July 2017

तलाक के डर से दूसरे धर्म में की शादी, मिली ये सजा


पटना, सनाउल हक़ चंचल-

पटना। एक महिला ने तलाक के डर से दूसरे धर्म में शादी की। शादी के बाद कुछ तक सब सही चला लेकिन उसके बाद पति ने उससे नाता तोड़ लिया। उसे अकेला छोड़कर चला गया।

यह कहानी है पटना सिटी की रहने वाले जेबा की। जेबा ने अमित से शादी इसलिए की थी उसे तलाक, तलाक, तलाक नहीं सुनना पड़ेगा। लेकिन उसका यह भ्रम कुछ ही दिनों टूट गया। उसके दूसरे पति ने शादी के तीन माह के बाद उससे नाता तोड़ लिया।

अमित ने जेबा से गुरुद्वारे में शादी की। शादी के उसे अमृतसर ले जाकर उसको छोड़ दिया। परेशान होकर जेबा ने अपने पति के खिलाफ महिला हेल्प में याचिका दायर की है। कुछ दिनों में उसके पति को महिला हेल्पलाइन में बुलाया जाएगा।

हेल्पलाइन की प्रोजेक्ट मैनेजर प्रमिला कुमारी ने बताया कि जेबा की बात सुनकर लगता है कि उसका पति मानसिक रूप से परेशान है। इस केस के बारे में फैसला अमित से मिलने के बाद लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here