गोगरी जमालपुर के मंदिरों में मनचले युवकों का बढ़ा आतंक, अभिभावकों ने लगाई एसपी से कार्रवाई की गुहार - Magaine New Theme

Breaking

Thursday, 20 July 2017

गोगरी जमालपुर के मंदिरों में मनचले युवकों का बढ़ा आतंक, अभिभावकों ने लगाई एसपी से कार्रवाई की गुहार

नीरज कुमार / खगड़िया

जहाँ इस पावन मास सावन मे दुनियाभर के श्रद्धालुओं देवघर, अमरनाथ व और भी प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों पर जाकर श्रद्धा-भाव अपनी मनोकामना पूर्ण की कामना करती है। वहीं इन दिनों खगड़िया जिले के गोगरी जमालपुर के शिव मंदिरों में भी श्रद्घालुओं की अपार भीड़ को देखा जा रहा है। इन श्रद्घालुओं मे ज्यादातर युवतियां और महिलाएं पूजा अर्चना करने आती है। लेकिन जैसे ही कोई त्योहार आते हैं वैसे ही मनचले लफंगे युवकों का मंदिर के आसपास मंडराने लगते है। मंदिर मे आई पूजा करने लड़कियों पर फब्तियां कसते रहते हैं। जिससे कि लड़कियों को शर्मिन्दगी महसूस होती है और घर से बाहर मंदिर मे भी पूजा-पाठ करने मे मनचले युवकों के कारण असहज महसूस करती है। वहीं  एक ताजा मामला गोगरी जमालपुर के वार्ड नंबर - 19 के नवरत्न शिव मंदिर मे लफंगे युवकों ने डेरा जमा रखा है, इसका और भी कारण ये है कि मंदिर के पास मे ही दो कोचिंग संस्थान भी है। जो राह चलते छात्राओं से छेड़खानी, अश्लील फब्तियां, व मोबाइल से अश्लील गाना बजा कर छात्राओं को परेशान करते हैं। वहीं स्थानीय चश्मदीद अमीत कुमार ने कहा है कि पास मे ही गौरेयाबथान के लफंगो ने प्रतिदिन उत्पात मचा रखा है। मंदिर मे आई पूजा करने  महिलाएं व लड़कियों पर छिंटाकशी करते है। जब इसकी शिकायत मंदिर प्रबंधक सदस्यों को मिली तो बीते सोमवार को मंदिर प्रबंधक के सदस्यों ने लफंगे मनचले युवकों का मंदिर प्रवेश करने पर रोका तो लफंगे मारपीट व हाथापाई पर उतारू हो गए। और फिर मंदिर प्रबंधक सदस्यों के घर पर पूरी गैंग के साथ हथियार लेकर गाली-गलौज कर धमकाया। जब तक लोग इसकी सूचना पुलिस को दिया तो इसकी भनक लगते ही वहां से गोरैयाबथान के लफंगे भाग खड़े हुए। पुलिस प्रशासन के समय पर पहुंचने के कारण एक बड़ी वारदात होने से बच गई। पर आज फिर से सुबह तकरीबन 7 बजे दुबारा वही गोरैयाबथान के मनचले लफंगे युवक तीन बाईक पर सवार होकर छः की संख्या मे बाजार मे आकर दिन-दहाड़े हथियार लहराते हुए गाली-गलौज के साथ-साथ कहा कि मंदिर मे जाने से रोका तो अंजाम बुरा होगा। जिससे की बाजार लोग काफी दहशत मे है। वहीं स्थानीय निवासी वार्ड नंबर - 15 के पूर्व वार्ड पार्षद देशप्रेमी मुन्ना ने गोगरी थाना मे इन मनचले लफंगे युवकों के खिलाफ आवेदन देकर पुलिस से सख्त कार्रवाई कर शिकंजा कसने की गुहार लगाई है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here