जब मैच के बाद 'द ग्रेट खली' से मिले कैप्टन कोहली, फोटो वायरल - Magaine New Theme

Breaking

Monday, 7 August 2017

जब मैच के बाद 'द ग्रेट खली' से मिले कैप्टन कोहली, फोटो वायरल

टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के दूसरे मैच में मेज़बान टीम को पारी और 53 रन से हराया. भारत ने टेस्ट सीरीज़ पर कब्ज़ा भी जमा लिया. भारतीय कैप्टन विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद कहा कि उनकी टीम ने जीतने की आदत बना ली है और वह अपने इस अभियान को आगे भी जारी रखना चाहते हैं. कोहली ने कहा, "ड्रेसिंग रूम में हम एक दूसरे के प्रयास का वास्तव में पूरा लुत्फ उठाते हैं. हम वास्तव में एक टीम के रूप में अच्छा महसूस करते हैं और हम अभी लगातार जीत दर्ज कर रहे हैं. लेकिन हम समझते हैं कि इसे बरकरार रखना भी बेहद महत्वपूर्ण है."

भारतीय कप्तान ने कहा कि उनकी टीम ने धैर्य नहीं खोया और तीसरे दिन उचित परिणाम हासिल नहीं करने के बावजूद अनुशासित गेंदबाजी जारी रखी.

रेसलिंग स्टार से मिले कोहली
इसके बाद कोहली रेसलिंग स्टार द ग्रेट खली से मिले. इस मुलाकात की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. कोहली ने लिखा, द ग्रेट खली से मिलना शानदार रहा. कोहली ने जो तस्वीरें शेयर कीं उसमें वह काफी मस्त अंदाज में दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल है. इसे अब तक 4 हजार से ज्यादा बार री-ट्वीट किया जा चुका है.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here