भारत और जर्मनी के आर्थिक संबंधों में बड़ी छलांग की जरूरत: पीएम मोदी - Magaine New Theme

Breaking

Tuesday, 30 May 2017

भारत और जर्मनी के आर्थिक संबंधों में बड़ी छलांग की जरूरत: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और जर्मनी के आर्थिक संबंधों में बड़ी छलांग की पैरवी की है. उन्होंने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के साथ बैठक के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही. इससे पहले दोनों नेताओं ने व्यापार, कौशल विकास, साइबर सुरक्षा और आतंकवाद जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की.

संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में मोदी ने कहा, 'हमारे रिश्तों के विकास की गति तेज है. दिशा सकारात्मक और मंजिल स्पष्ट है. जर्मनी भारत को हमेशा एक शक्तिशाली, तैयार और सक्षम साझेदार के रूप में पाएगा.'

उन्होंने कहा, 'हम भारत-जर्मनी के संबंधों में परिणाम लाने वाली गति और खासकर आर्थिक संबंधों में बड़े उछाल की तरफ देख रहे हैं. आज हमारे बीच व्यापक चर्चा हुई. भारत-जर्मनी साझेदारी से हमारे साथ ही अन्य देशों को भी मदद मिलेगी.'

इस दौरान मर्केल ने कहा कि भारत एक भरोसेमंद साझेदार साबित हुआ है. दोनों पक्ष सहयोग गहरा बनाने में सक्षम हुए हैं.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here