कुख्यात गैंगस्टर अखिलेश सिंह हुआ गिरफ्तार - Magaine New Theme

Breaking

Wednesday 11 October 2017

कुख्यात गैंगस्टर अखिलेश सिंह हुआ गिरफ्तार


वरिष्ठ पत्रकार 

    ( मंजुल मंजरी )

जमशेदपुर पुलिस को मंगलवार रात तक़रीबन 1 बजे   एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी .जब उसने 5 लाख  के इनामी कुख्यात गैंगस्टर अखिलेश सिंह को हरियाण पुलिस के सहयोग से गुरुग्राम से गिरफ्तार किया .




गौरतलब  है की गैंगस्टर अखिलेश सिंह कई  मामलों में सजायाफ्ता है .जिसकी तलाश पुलिस को तीन सालों से थी .आपको बता दे की अखिलेश गैंग दुर्दांत संगठित अपराध के लिए जाना जाता है .इस गैंग ने झारखण्ड ,बिहार और यूपी में तक़रीबन दर्जनों क्राइम को अंजाम दिया था .इस गैंग में शामिल अपराधी क्रमशः तीनों जिलों के रहने वाले  हैं  .वैसे तो झारखण्ड में और भी कई अपराधी गिरोह शामिल है .लेकिन सबसे ज्यादा कुख्यात अखिलेश सिंह का गिरोह ही था .पिछले 3 वर्षों में अपने गुर्गों की वजह से अखिलेश ने कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया था .इसके बावजूद वह पुलिस के हत्थे चढ़ने से हर बार बच जाता था .इसी कारण सीआईडी मुख्यालय की अनुशंषा पर इसके खिलाफ 5 लाख रूपए का इनाम झारखंड पुलिस ने रखा था .

मगर इस बार झारखंड पुलिस ने पिछली असफलताओं को देखते हुए जबरदस्त रेकी की .दिल्ली में मौजूद जमशेदपुर पुलिस को जैसे ही जानकारी मिली की अखिलेश अपनी पत्नी गरिमा सिंह के साथ गुरुग्राम के डीएलएएफ इलाके में स्थित  बी -520 सुशांत लोक के एक फ्लैट में छुप कर रह रहा है .वैसे ही जमेशदपुर के ग्रामीण एसपी प्रभात कुमार के नेतृत्व में टीम दिल्ली से गुरुग्राम रावाना हो गयी . जहाँ हरियाण पुलिस की मदद से अखिलेश सिंह के ठिकाने पर पहुंची .जहाँ पुलिस ने उसे सरेंडर करने को कहा .मगर अखिलेश ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी .इसके बाद जवाबी कारवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की .जिसमे अखिलेश को दोनों पैरों में गोलियां लगीं .इसके पश्चात पुलिस ने उसे घायलावस्था में अपनी पत्नी के साथ गिरफ्तार कर गुरु ग्राम के सदर अस्पताल ले गई .गिरफ्तारी की सुचना मिलते ही जमशेदपुर के एसएसपी अनूप टी मैथ्यू भी हरियाणा पहुंचे .अभी फिलहाल पूछताछ जारी है .पूछताछ के दौरान पुलिस को अखिलेश के पास एक पिस्टल भी मिला है.पुलिस इसे अपनी एक बड़ी कामयाबी मान रही है .साथ ही पूछताछ से और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद भी कर रही है .गिरफ्त में आई अखिलेश सिंह की पत्नी गरिमा सिंह से भी पूछताछ जारी है .


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here