नालंदा : 15,000 रुपये घूस लेते निगरानी की टीम ने रजिस्ट्रार को रंगेहाथ किया गिरफ्तार - Magaine New Theme

Breaking

Friday, 21 July 2017

नालंदा : 15,000 रुपये घूस लेते निगरानी की टीम ने रजिस्ट्रार को रंगेहाथ किया गिरफ्तार


पटना, सनाउल हक़ चंचल-

नालंदा। जिले के अवर निबंधक समेत दो लोगों को निगरानी विभाग की टीम ने शुक्रवार को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. निगरानी ने यह कार्रवाई पटना के गर्दनीबाग निवासी राकेश कुमार की शिकायत पर जांच के बाद की है. जानकारी के मुताबिक, पटना के गर्दनीबाग निवासी राकेश कुमार ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत दर्ज करायी थी कि आरोपित निबंधक द्वारा  जमीन का निबंधन करने के लिए 20 हजार रुपये की मांग की जा रही है.

निगरानी विभाग को मिली जानकारी के बाद विभागीय टीम ने मामले की पड़ताल की. उसके बाद आरोप सही पाये जाने पर निगरानी डीएसपी महाराज कनिष्क कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. इस टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए अभियुक्त नालंदा जिले के अवर निबंधक नीरज कुमार सिन्हा और निम्नवर्गीय लिपिक जितेंद्र कुमार सिन्हा को 15,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here