बिहार : कटिहार में चिकित्सक का अपहरण, मांगी 5 लाख की फिरौती - Magaine New Theme

Breaking

Wednesday, 19 July 2017

बिहार : कटिहार में चिकित्सक का अपहरण, मांगी 5 लाख की फिरौती


पटना, सनाउल हक़ चंचल-

कटिहार। बिहार के कटिहार जिले से अपहरण की एक सनसनीखेज घटना सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक बेखौफ अपराधियों ने जिले के डॉक्टर का अपहरण कर लिया है और रिहाई के बदले पांच लाख रुपये की मांग कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. मामला शहर के वार्ड संख्या चार के तेजा टोला निवासी डॉक्टर मुन्ना घोष के अपहरण से जुड़ा हुआ है. स्थानीय लोगों के मुताबिक मुन्ना घोष उर्फ नवल चंद्र घोष को अपराधियों ने हथियार के बल पर किडनैप कर लिया है. डॉक्टर के परिजनों की मानें तो डॉक्टर को छोड़ने के लिए अपराधियों ने पांच लाख रुपये के फिरौती की मांग की है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो डॉक्टर की पत्नी ने पुलिस को जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक डॉक्टर के मित्र जिसके साथ वह मालदा गये हुए थे, उन्हीं के फोन पर अपराधियों ने फोन कर फिरौती की मांग की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मोबाइल का सीडीआर निकालकर मामले की जांच में जुटी है। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here