बलिया, बी.के.गुलशन-
नगर पंचायत के बाजार स्थित एस ए एस हाईस्कूल जहाँ विगत तीन दिन पहले एक निजी विद्यालय न्यूटन स्कूल के संचालक के द्वारा बलिया हाईस्कूल मे मारपीट का मामला सामने आया था। जिससे स्कूल में दहशत का माहौल पैदा हो गया । वहीं जब ये बात हाईस्कूल के एच एम से पुछा गया तो बातचीत मे कहा की पहली वार मे मामला पुलिस आकर शांत किया ।
मगर दुसरे दिन भी कुछ लोग हाईस्कूल के बाहर एक जूट होकर खड़े थे जिससे लग रहा था कि फिर मारपीट होगी, जिसके कारण पुलिस को बुलाया गया ।
पुलिस आते ही सभी भाग खड़े हुए ।
वहीं स्थानीय लोगों मे मकेशर बाबा एवं जाप के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजकुमार प्रसाद ने वही कहा दुसरे दिन भी निजी विद्यालय न्यूटन के कुछ लोग बलिया हाईस्कूल के बाहर गेट पर खड़े थे जो शायद माहौल को फिर खराब करता लेकिन मौके पर पुलिस ने आकर माहौल को शांत रखा। मैं बता दूं की मारपीट के कारण हाईस्कूल के सामने पुलिस तीन दिन से गश्त कर रही है।
राजकुमार प्रसाद ने बताया की गलती निजी विद्यालय न्यूटन के संचालक की है, जो बाहर की घटना को स्कूल में लाते है वहींं हाईस्कूल कि समस्या पर भी चर्चा हुई जिसमें कम्प्यूटर क्लास शिक्षको की उपस्थिति आदि की भी चर्चा हुई ।
मौके पर राजकुमार प्रसाद, मकेशर बाबा ,अविनाश कुमार ,बलवंत कुमार गांधी, गुड्डू कुमार समेत स्कूल के सभी शिक्षक मौजूद थे ।
No comments:
Post a Comment