सांप के डसने से बच्चा मरा, तो तांत्रिक ने किया जीवित करने का दावा... - Magaine New Theme

Breaking

Tuesday, 18 July 2017

सांप के डसने से बच्चा मरा, तो तांत्रिक ने किया जीवित करने का दावा...


पटना, सनाउल हक़ चंचल-

सुपौल। नेपाल के मोड़ग जिले के उदल्लाबाड़ी रंगेली नया बाजार वार्ड सात निवासी तारकेश्वर पोद्दार के चार वर्षीय बेटे पुत्र ओम कुमार पोद्दार को सांप ने डस लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी.  परिजनों ने उसे कोसी अस्पताल विराटनगर में भरती कराया, जहां बच्चे की मौत हो गयी.

इधर, परिजनों को जानकारी मिली कि कोसी बराज पर कोई तांत्रिक तंत्र साधना से मृत को भी जीवित कर देता है. लोग वहां पहुंच गये. तांत्रिक ने दावा किया कि तीन घंटे में बच्चे को जिंदा कर देगा. महिला तांत्रिक ने चार घंटों तक झाड़-फूंक करती रही. इसको देखने के लिए सैकड़ों लोग जमा हो गये.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here