रामगढ़वा/मुकेश कुमार
पूर्वी चम्पारण(रामगढ़वा):-रामगढ़वा थाना क्षेत्र के स्थानीय रामगढ़वा बाजार के शब्जी बाजार में दो चोर ने शनिवार को दोपहर में दो दुकान से खरीदारी करते क्रम में चोर पकड़ाया।स्थानीय बाजार के ग्रामीणों ने बताया कि दो चोरो ने एक होरो ग्लैम्बर बाइक गाड़ी बी.आर.22एस,6263,आज दोपहर में बाइक गाड़ी से दो तीन बार चक्कर लगाया,फिर (1) गेनालाल दास के कपड़ा दुकान से चोरो ने बादल की लुंगी खरीदारी में दो हजार की नोट फेर बदल के क्रम में लुंगी व अपना रूपया और दुकानदार की 1800रूपया लेकर चोर रफू चकू हो गया।(2)दस दुकान के बगल में श्री त्रिनेत्र मोबाईल दुकान के निवासी-दीपक कुमार के दुकान से सोलर लाईट खरीदने वही दो चोरो ने दो हजार की नोट फेर बदल की चक्कर में दो चोरो ने दुकानदार+आपना रूपया लेकर भागने के क्रम में एक चोर को खदेड़ कर पकड़ी।ग्रामीमो ने चोर की तलाशी में आई काडँ से पता चला कि नाम-साहेब साह,पिता-अच्छेलाल
साह(अहवर),निवासी-मझरिया,वाडँ न०10,(पिपरा पकड़ी),जिला-प०च०।साथ में एक बाइक भी बरामद हुआ।दूसरा चोर का नाम-बब्लु साह,पिता-राजेन्द्र साह,निवासी-मझरिया(पिपरा पकड़ी),प०चम्पारण।इसकी सूचना ग्रामीणों ने रामगढ़वा थाना पुलिस को मिलते ही घटना स्थल पर एक चोर को गिरफ्तार किया।समाचार लिखने के तक पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष-राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी चोरो से पुछताछ की जा ही है,आवेदन मिलने पर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दी जाऐगी।बता दे कि पाँच दिन पहले से चोरो की महौल को देखकर ग्रामीणों ने अपनी नींद खोकर रात गुजारनी पड़ती हैं।
No comments:
Post a Comment