'देसी गर्ल' ने बताया खूबसूरती का राज, आपकी 2 महीने की सैलरी से भी महंगी है क्रीम! - Magaine New Theme

Breaking

Tuesday, 8 August 2017

'देसी गर्ल' ने बताया खूबसूरती का राज, आपकी 2 महीने की सैलरी से भी महंगी है क्रीम!

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा प्रियंका चोपड़ा की खूबसूरती का तो हर कोई फैन है. उनकी एक्टिंग से लेकर स्टाइल तक सारी चीजें देखते ही बनती हैं. प्रियंका की खूबसूरती देख कर लगता है उनकी बढ़ती उम्र थम गई है. बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली प्रियंका की सुंदरता हर दिन बढ़ रही है.

पीसी अपनी त्वचा का खास ख्याल रखती हैं. हर कोई उनकी सुंदरता का सीक्रेट जानना चाहता है. त्वचा का ख्याल रखने में मिस वर्ल्ड का कोई जवाब नहीं है. हम आपको बताते हैं प्रियंका का ब्यूटी सीक्रेट.

प्रियंका ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो के साथ अपना ब्यूटी सीक्रेट भी शेयर किया है, जिसमें उन्होनें 111skin प्रोडक्ट को इसका श्रेय दिया है.
यह एक ऐसा ब्रांड है जिसकी ज्यादातर चीजें एंटीएजिंग होती हैं. यह ब्रांड इतना महंगा है कि इसकी सिर्फ एक 50 ml 111 SKIN Celestial Black Diamond क्रीम की कीमत 70 हजार रुपए है. इस ब्रांड के इतने महंगे होने के बावजूद भी इसकी डिमांड कुछ ज्यादा ही है. अब हो भी क्यों न आखिर प्रियंका इसे अपनी ब्यूटी का सीक्रेट बता रही हैं.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here