दुजाना ने मरने से पहले कहा- मेरे शव पर पाकिस्तानी झंडा न डालना - Magaine New Theme

Breaking

Friday, 4 August 2017

दुजाना ने मरने से पहले कहा- मेरे शव पर पाकिस्तानी झंडा न डालना

पुलवामा एनकाउंटर में मंगलवार को मारे गए आतंकी अबु दुजाना और उसके साथी आरिफ का एक नया ऑडियो सामने आया है. इसमें आरिफ खुद को अलकायदा का समर्थक बता रहा है. ऑडियो में आतंकी अबु दुजाना कह रहा है कि उसके अंतिम संस्कार में किसी भी कीमत पर पाकिस्तान का झंडा इस्तेमाल नहीं किया जाए. बता दें कि इससे पहले के ऑडियो में भी दुजाना ने खुद को पाकिस्तान के हाथों कठपुतली बताया था.

इस ऑडियो में दुजाना कह रहा है, 'अल्लाह ने मुझे शहादत में सरफराज होने की तौफीक दी. मैं ठीक हूं, टेंशन की बात नहीं है. मैं खुश हूं. ये तो मौत का साया है. इसको चलना है. अल्लाह ताला मुझे शहादत के मोड़ तक लाया और मेरी शहादत कबूल करेगा.'

दुजाना आगे कहता है, 'जिस घर में हम हैं, हम यहां कल रात साढे 10 से पौने 11 के करीब घुसे हैं. मेरी गुजारिश है कि इसमें इस घर के लोगों का कोई कसूर नहीं है. हम यहां अपनी मर्जी से आए हैं. इनको कुछ मत होने देना.'

पहले भी जारी हुआ था ऑडियो टेप

बता दें कि दुजाना का इससे पहले भी एक ऑडियो टेप जारी हो चुका है. इसमें मुठभेड़ के दौरान घेरे जाने के बाद आतंकी दुजाना को भारतीय अधिकारी ने सरेंडर करने को कहा तो पाकिस्तान का यह सच सामने आया. दुजाना ने ये कहते हुए सरेंडर से मना कर दिया कि अगर उसने हथियार डाले तो पाकिस्तान में उसके पूरे परिवार को मार दिया जाएगा.

सुरक्षा अधिकारी के साथ मुठभेड़ के दौरान आतंकी अबु दुजाना की हुई बात...

अधिकारी- दुजाना सरेंडर कर दें.

दुजाना - आखिर मुझे खोज ही लिया. बधाई हो, लेकिन मैं सरेंडर नहीं करूंगा. मैं जानता हूं कि ये कुछ नहीं है. ये सिर्फ आईवॉश है. ए टू जेड आईवॉश.

अधिकारी- तुझे पाकिस्तानी एंजेसी मोहरा बना रही हैं.
दुजाना- मुझे भी पता है कि पाकिस्तान एक गेम खेल रहा है लेकिन मेरा परिवार पाकिस्तान में है. सभी की जान खतरे में है. अगर मैंने सरेंडर किया तो परिवार मारा जाएगा. मुझे पता है कि ये जिहाद नहीं है.

अधिकारी- हम तुझे मौका देते हैं कि बाहर आकर सरेंडर कर दो जिससे कश्मीर के लोगों को भी पता चले कि ये पाकिस्तान का गेम है.
दुजाना- नहीं सरेंडर नहीं होगा अब

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here