कंगना से झगड़े को लेकर इस निर्देशक ने दी है अजीबोगरीब सफाई! - Magaine New Theme

Breaking

Tuesday, 8 August 2017

कंगना से झगड़े को लेकर इस निर्देशक ने दी है अजीबोगरीब सफाई!

बीते कई दिनों से इस बात पर बॉलीवुड में चर्चा तेज है कि कंगना रनौत और उनके लिए सुपरहिट फिल्म बनाने वाले निर्देशक आनंद एल राय के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.

खबरों के अनुसार आनंद एल राय इस बात से बेहद नाराज थे कि कंगना ने कुछ जगह पर यह बयान दिया है कि आनंद एल राय उनके लिए एक कहानी लिख रहे हैं और वो लोग जल्द साथ में काम करेंगे.

इस बात को लेकर इस कंगना और आनंद के बीच खासा झगड़ा भी हुआ है और क्योंकि इस मामले में कंगना जैसी अभिनेत्री और आंनद जैसे जाने माने निर्देशक का नाम था इस मामले ने तुरंत गॉसिप की शक्ल ले ली.

अब इस गॉसिप को खत्म करने के लिए आनंद ने इस मामले में अपना पक्ष रखा है,"मैं तनु वेड्स मनु के समय पर जब कंगना के साथ काम कर रहा था तो हमारे बीच में कुछ मतभेद थे, लेकिन आप इसे झगड़ा नहीं कह सकते."
"शायद जिंदगी को देखने के हमारे नजरिए अलग अलग हैं और मैं चीजों को जैसे समझता हूं कंगना के लिए वो उससे अलग है. इसी वजह से मुझे लगता है कि शायद हमें कुछ समय का गैप लेकर काम करना चाहिए "

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here