कपिल शर्मा ने बताया सिद्धू की नाराजगी का सच - Magaine New Theme

Breaking

Tuesday, 22 August 2017

कपिल शर्मा ने बताया सिद्धू की नाराजगी का सच


कपिल के शो में अर्चना पूरण सिंह की एंट्री और सिद्धू के ब्रेक को लेकर तमाम तरह की खबरें आ रही थीं. कहा जा रहा था कि सिद्धू ने बीमारी की वजह से ब्रेक लिया था. लेकिन जब उन्होंने शो में अर्चना पूरण सिंह की एंट्री की बात सुनी तो उन्होंने कपिल से नाराजगी जताई थी. अब कपिल ने इन तमाम बातों को झूठ बताया है.

कपिल ने बताया, इस तरह की तमाम खबरें झूठी हैं. इससे पहले जब सैराट फिल्म की कास्ट शो पर आई थी तब सिद्धू नहीं थे. जिस वक्त जैकी चैन आए थे हमने रवीना टंडन को सिद्धू सर की कुर्सी पर बैठाया था. मैंने भी नाराजगी की खबर पढ़ी थी. लेकिन इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. मेरी उनसे कोई बात नहीं हुई है.

बता दें कि कपिल की टीम अलग-थलग पड़ने के बाद भी सिद्धू कपिल के साथ बने रहे. कलर्स पर कपिल का शो बंद होने के बाद भी वह टीम से अलग नहीं हुए और सोनी पर जब ये शो दोबारा शुरू हुआ तो उन्होंने भी वापसी की.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here