बिहार की बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे PM मोदी, राहत के लिए 500 करोड़ का फंड देने की घोषणा की - Magaine New Theme

Breaking

Friday 25 August 2017

बिहार की बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे PM मोदी, राहत के लिए 500 करोड़ का फंड देने की घोषणा की


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे किया. हवाई सर्वे के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मोदी के साथ रहे. पीएम मोदी ने बिहार के लिए 500 करोड़ रुपए के राहत पैकेज का ऐलान किया है. इससे पहले जब पीएम मोदी पूर्णिया पहुंचे थे, तो नीतीश और सुशील मोदी ने उनका स्वागत किया था. आपको बता दें कि अभी तक बिहार में बाढ़ की वजह से 418 लोगों की मौत हो गई है.
ये रहेगा मोदी का कार्यक्रम
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद प्रधानमंत्री पटना आएंगे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सरकार के मंत्रियों के साथ बाढ़ के हालात को लेकर चर्चा करेंगे. इस मीटिंग के बाद प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री आवास, एक, अणे मार्ग जाएंगे. जहां नीतीश कुमार प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में भोज का आयोजन करेंगे. भोज के बाद प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली वापस लौट जाएंगे.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here