चोटी के बाद अब दाढ़ी भी काट रहा 'भूत', UP में सामने आई घटना - Magaine New Theme

Breaking

Sunday, 6 August 2017

चोटी के बाद अब दाढ़ी भी काट रहा 'भूत', UP में सामने आई घटना

महिलाओं की चोटी कटने की घटनाओं के बीच यूपी के रामपुर में एक नया मामला सामने आया है. दरअसल अब महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुष भी चोटी काटने वाले 'भूत' के निशाने पर आ गए हैं. रामपुर में एक सिख युवक का दावा है कि किसी अनजान शक्ति ने उनकी दाढ़ी काट दी है.

घटना मिलक कोतवाली के अंतर्गत आने वाले चिचौली गांव की है. घटना के वक्त पीड़ित युवक जोगिंदर सिंह अपने घर पर ही था. जोगिंदर की मानें तो शनिवार को अचानक उन्हें महसूस हुआ कि कोई उनके पीछे से आया और फिर उनकी आंखें बंद हो गईं. कुछ ही देर बाद जब उन्होंने आंखें खोली तो कटी हुई दाढ़ी उनके हाथ में थी.

जोगिंदर ने बताया कि उनकी दाढ़ी काफी बड़ी थी. उन्होंने फौरन पुलिस को इत्तला किया. हालांकि मिलक पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है. एसपी विपिन ताडा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं उन्होंने लोगों से अपील की कि वह अफवाहों पर जरा भी ध्यान न दें. बहरहाल मामले की जांच जारी है.

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here