अतंरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भाजपा पार्टी के कार्यकर्ताओ ने पतंजलित आयोजित योग शिविर का उद्धाटन - Magaine New Theme

Breaking

Thursday, 22 June 2017

अतंरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भाजपा पार्टी के कार्यकर्ताओ ने पतंजलित आयोजित योग शिविर का उद्धाटन

मुकेश कुमार

पूर्वी चंपारण(बिहार):- रामगढ़वा प्रखंड के भलुवहिया गाँव स्थान-लुकही माई के प्रागंण में अतंरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज 5 बजे सुबह में भाजपा पार्टी के कार्यकर्ताओ ने पतंजलित आयोजित योग शिविर का उद्धाटन
प्रखंड व सासंद प्रतिनिधि-शशिभुषण सिंह साथ में योग प्रशिक्षण नीतिश कुमार ने संयुक्त रुप से दीपप्रज्जवलित किया।प्रखंड प्रतिनिधि शशिभुषण सिंह ने कहा कि भारतीय संस्कृति की विशिष्टता योग दर्शन का निर्माण व विश्व कल्याण के लिए वषोँ चिन्तन के बाद हुआ था।यह पुरे भारत में योग शिविर मनाया जा रहा है,इसे करने से सभी शरीर की धकान दुर हो जाती हैं।योग शिविर करने वाले कार्यकर्तागण प्रखंड व सासंद प्रतिनीधि शशिभुषण सिंह,विधायक प्रतिनीधि अरविन्द पांडे,प्रमुख पति विशाल कु०,जिला उपाध्यक्ष नीलु सिंह, केजी गुप्ता,चुनचुन कु०,विक्की,बिट्टू कु०सहित सैकड़ो लोग योग शिविर मे सामिल थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here