पंचायत नगर प्रारम्भिक शिक्षकों के बकाया वेतन भुगतान पर हुई दस्तखत...... - Magaine New Theme

Breaking

Thursday, 22 June 2017

पंचायत नगर प्रारम्भिक शिक्षकों के बकाया वेतन भुगतान पर हुई दस्तखत......

जमुई(बिहार):- ईद के पहले जमुई जिले के बकाया बेतन को लेकर चार दिन से लगातार किए जा रहे सार्थक प्रयास से आज दिनांक 21 जून को अभी देर शाम बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव सह जिला प्रभारी आनंद कौशल , कार्यकारी जिला सचिव रवि कुमार यादव, जमुई के कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष जितेश सिंह, वरुण कुमार, झाझा के कार्यकारी कोषाध्यक्ष मासूम अंसारी आदि ने GOB मद से वेतन पाने वाले जमुई, झाझा व बरहट प्रखंड के 870 प्रखंड शिक्षकों के पांच माह के बकाया वेतन भुगतान हेतु बिल पर डीपीओ स्थापना जमुई से दस्तखत करवाकर भुगतान के लिए बैंक को दिए जाने वाले पत्र पर भी दस्तखत करवा लिया है ।
कल डीपीओ स्थापना पटना में रहेंगे इसलिए संघ ने सक्रियता दिखाते हुए आज ही बिल पर दस्तखत करवा लिया है ।
प्रदेश सचिव आनंद कौशल जी के उपस्थिति में डीपीओ स्थापना ने कल बिल को भुगतान हेतु बैंक को प्रेषित पत्र पे पत्रांक/दिनांक अंकित कर CD के साथ बैंक भेज देने का आदेश अपने कार्यालय कर्मी को दिया है ।
~दूसरी बात SSA मद की राशि कल आ जाएगी । इसलिए प्रदेश सचिव भाई आनंद जी ने जमुई जिले के सभी सम्मानित जिला, प्रखंड, संकुल के संघीय पदाधिकारी से आग्रह किया है कि अपने अपने प्रखंड में वेतन का कार्य करने वाले का सहयोग करते हुए बीईओ का दस्तखत करवा कर SSA मद से वेतन पाने वाले सभी उर्दू व सामान्य शिक्षक का बिल भुगतान हेतु 22 जून यानि कल 3 बजे तक हर हालत में डीपीओ स्थापना के कार्यालय में जमा करवाना सुनिश्चित करने की कृपा करें ।  ईद के पहले भुगतान करवाने के लिए महज एक दिन शुक्रवार का समय बच रहा है ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here