नवादा जिले मे छात्रा को अगवा कर किया रेप - Magaine New Theme

Breaking

Tuesday, 18 July 2017

नवादा जिले मे छात्रा को अगवा कर किया रेप



अवध भारती/नवादा (बिहार)
         
नवादा :- अकबरपुर थाना क्षेत्र के बधना गांव कि अपहृत स्कूली छात्रा अपहर्ताओं के चंगुल से निकल भागने में सफल हो गई!
महिला थाना पहुंच उसने आपबीती सुनायी बावजूद उसे अकबरपुर थाना भेज दिया गया!
थानाधिकारी ने बयान के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गई है!
बताया जाता है कि बधना गांव के श्री यादव की पुत्री 13 वर्षीय रानी कुमारी अकबरपुर बाजार में कंप्यूटर का कोर्स करने प्रतिदिन घर से आया जाया करती है!
सोमवार की देर शाम वापसी के क्रम में जैसे ही फतेहपुर मोड़ के पास पहुंची बोलेरो पर सवार चार युवकों ने उसे जबरन खींचकर वाहन में बैठा लिया और नवादा की ओर चल दिए!
नवादा आईटीआई के पास चारों युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद साक्ष्य को नष्ट करने की योजना बना ही रहे थे कि मौका पाकर वह वहां से भाग खड़ी हुई!
वहां से वह एक होटल बाबा का ढाबा पहुंची और आपबीती सुनाते हुए सुरक्षा की गुहार लगायी!
होटल संचालक ने सूचना परिजनों को दी जहां से उसे महिला थाना ले जाया गया लेकिन मामला अकबरपुर थाना क्षेत्र के होने के कारण वहां से उसे अकबरपुर भेज दिया गया!
अपहरण कराने का संदेह गांव के ही एक युवक पर है!
पुलिस उक्त युवक का मोबाइल खंगालने में जुट गयी है!

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here