देशी और विदेशी शराब के साथ तीन गिरफ्तार, मोटरसाइकिल जब्त - Magaine New Theme

Breaking

Tuesday, 18 July 2017

देशी और विदेशी शराब के साथ तीन गिरफ्तार, मोटरसाइकिल जब्त


अवध भारती/नवादा

नवादा :-रजौली पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर 190 झारखंड निर्मित देशी शराब पाउच 23 इम्पीरियल ब्लू व 66 लीटर महुआ शराब के साथ तीन कारोबारी को गिरफ्तार किया है!
इसके साथ ही ही शराब ढोने में प्रयुक्त किये जा रहे मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है!
इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कारोबारी को जेल भेज दिया गया है!
अमावां में अवैध महुआ शराब बेचे जाने की गुप्त सूचना मिली!
सूचना के आलोक में मलियातरी में सत्येन्द्र चौधरी व अमावां में तिलक महतो व रामचरित महतो के घर अलग-अलग की गयी छापामारी में एक एक लीटर के महुआ शराब के कुल 66 लीटर बिक्री के लिए बनाकर रखे गये पाउच के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया!
पुरानी हरदिया के पास मोटरसाइकिल से झारखंड से लेकर आ रहे सड़क किनारे खड़े वाहन से 190 झारखंड निर्मित देशी शराब पाउच व 23 बोतल विदेशी अंग्रेजी इम्पीरियल ब्लू शराब के साथ वाहन को जब्त किया गया है!


            

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here