खगड़िया के कांवरियों के साथ चलती ट्रेन में दिन-दहाड़े बेखौफ अपराधियों ने की लूटपाट व मारपीट - Magaine New Theme

Breaking

Tuesday, 18 July 2017

खगड़िया के कांवरियों के साथ चलती ट्रेन में दिन-दहाड़े बेखौफ अपराधियों ने की लूटपाट व मारपीट

नीरज कुमार / खगड़िया

ट्रेन में अपराधियों द्वारा लूटपाट की घटना थमने का नाम नही ले रहा है। इस बार फिर से अपराधियों ने ट्रेन मे श्रद्घालुओं को निशाना बनाया। देवघर से लौट रहे खगड़िया के कांवरियों पर बेखौफ अपराधियों ने दिन-दहाड़े ट्रेन नम्बर 53443 हंसधिया भागलपुर एक्सप्रेस मे चलते ट्रेन में भारी उत्पात मचाना शुरू कर दिया। रूपये सहित कईयों के जेवरात भी लूटने लगे।

 इसी क्रम में खगड़िया जिला के गोगरी प्रखंड रामपुर पंचायत के कांवरिया राहुल जायसवाल व उनके साथियों ने इसका विरोध किया तो लूटेरो ने जमकर कांवरियों के साथ मारपीट व बदसलूकी की। और इसी क्रम में राहुल जायसवाल के गले मे सोने की किमती जेवरात भी अपराधियों ने उडा ले गए। राहुल जायसवाल खगड़िया के गोगरी प्रखंड भाजपा कोषाध्यक्ष भी है।

बताया जा रहा है कि ये वारदात अपराधियों ने बांका जिले के महाराना हाल्ट के समीप दोपहर के 2:30 बजे घटना को अंजाम दिया। इस लूटपाट की घटना के विरोध करने पर व बीच-बचाव मे आए कुछ कांवरियों को भी मामूली चोटें आई हैं इनमे से वकील बम, निकेश बम, सतीश बम, सुमन बम, सूरज बम, अजीत बम और चंदन बम शामिल हैं। वहीं इस ट्रेन पर लूटपाट वाली घटना की खगड़िया के भाजपा उपाध्यक्ष अरूण कुमार शर्मा उर्फ लड्डू ने घोर निंदा की है। रामपुर सरपंच नूर आलम ने भी ऐसी घटना को निंदनीय करार दिया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here