रामगढ़वा प्रखंड के भटिया गांव में शहीद दिवस के अवसर पर शहीद अरविन्द पांडे की पुष्पांजली कर उनकी यादगार मनायी गयी - Magaine New Theme

Wednesday, 26 July 2017

demo-image

रामगढ़वा प्रखंड के भटिया गांव में शहीद दिवस के अवसर पर शहीद अरविन्द पांडे की पुष्पांजली कर उनकी यादगार मनायी गयी

IMG_20170726_142224


रामगढ़वा/मुकेश कुमार

पूर्वी चम्पारण(रामगढ़वा):-रामगढ़वा प्रखंड के मगंलपुर पंचायत के भटिया गांव में बुधवार को दोपहर 12:30 बजे,शहीद दिवस के अवसर, शहीद अरविन्द पांडे के भटिया गांव में नीजी मृतक जमीन पर थाना प्रभारी-राजेश कुमार ने पुष्पांजली देकर उनकी आत्मा की शांती की मनोकामना की।थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि आज 26 जुलाई को पुरे विश्व में शहीद दिवस मनायी जा रही है। सभाग्य है कि हमारे थाना के अंतरर्गत में शहीद अरविन्द पांडे की पुष्पांजली दी गयी,साथ में उनके परिवारो से मिलकर बहुत खुशी हुई।
शहीद अरविन्द पांडे के छोटे भाई-छोटन पांडे ने गम की खुशी का इजहार करते हुए बताये कि हमारे सबसे बड़ा भाई शहीद अरविन्द पांडे थे,जो कारगिर की लड़ाई में डेर आतंकवादी को मारकर तब ही उनकी 19 मई 1999 में मौत हुई।हमारे परिवार में अब तीन भाई,और माता पिता रहते है।भाई की शहीदो के नाम पर पुरे परिवार गम की आंसू छलक आई ।मौके पर पुष्पांजली में उपस्थित-प्रखंड सह सांसद-भुषण सिंह,प्रखंड विधायक प्रतिनीधि-अरविन्द पांडे,शहीद भाई-छोटन पांडे,नीलु सिंह,मुखिया-मंजित सिंह,व सैकड़ो लोग मौजुद थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Contact Form

Name

Email *

Message *