अपराधियों को पकड़ने के लिए CM योगी ने खोला खज़ाना - Magaine New Theme

Monday, 18 September 2017

demo-image

अपराधियों को पकड़ने के लिए CM योगी ने खोला खज़ाना



IMG-20170917-WA0004

उत्तर प्रदेश से संवाददाता ( आलिया )
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य में कानून व्यवस्थ को दुरुस्त करने की हरसंभव कोशिश कर रही है.ऐसे में अपराध पर नियंत्रण करने और अपराधियों को पकड़ने के लिए योगी सरकार ने अपना खज़ान खोल दिया है. जिसके तहत अपराधियों को गिरफ्तार और दण्डित करने के लिए सूचना देने पर पुरस्कार देने की व्यवस्था की है.

प्रमुख सचिव से लेकर एसपी तक अब दे सकेंगे ज़्यादा इनाम

सचिव गृह मणि प्रसाद मिश्र द्वारा आज एक नोटिस जारी किया गया है.इस नोटिस में कहा गया है कि अपराधियों को गिरफ्तार करने तथा दण्डित करने के लिए सूचना देने पर पुरस्कार देने की व्यवस्था के तहत प्राविधानित अधिकार काफी पुराने हो गए* हैं.पुरस्कार में *दी जाने वाली अधिकतम राशि भी पुलिस कर्मियों का मनोबल ऊंचा करने के लिए नगण्य है.जिसके चलते शासनादेश में विचार करने के बाद इस व्यवस्था को पुनरीक्षित करने का निर्णय लिया गया है.


IMG-20170916-WA0016

मामले में विचार के बाद पुरस्कार की धन राशि को बढ़ने का फैसला किया गया है.जिसेक बाद अब प्रमुख सचिव/ सचिव गृह द्वारा दी जाने वाली *राशि को बढ़ा कर पांच लाख तक प्रस्तावित किया गया है.बता दें कि पहले ये राशि ढाई लाख रूपए तक ही सीमित* थी.इसी क्रम में पुलिस महानिदेशक द्वारा दी जाने वाली  राशि को 50 हज़ार से ढाई लाख रूपए तक किया गया है.इसके साथ ही अब अपर पुलिस महानिदेशक ज़ोन/ पुलिस महानिदेशक ज़ोन को भी अब पुरस्कार की राशि प्रदान करने का अधिकार दिया गया है.इनके द्वारा अब प्रति अपराध एक लाख रूपए तक की राशि प्रदान की जा सकती है.


IMG-20170916-WA0015


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Contact Form

Name

Email *

Message *